Asad Ahmed Viral Audio: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद उसके गुंडई के मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही खुलासा अतीक के बेटे असद की एक बिल्डर के साथ बातचीत का ऑडियो लीक होने से हुआ है. हालांकि editorji इस वायल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साबरमती जेल से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अतीक अहमद अपना सिंडिकेट चला रहा था. कुछ दिन पहले ही अतीक ने मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को धमकी दी थी और 5 करोड़ मांगे थे. बाद में अतीक का बेटा असद बिल्डर के घर पहुंच कर फोन पर धमकी दी. इसके बाद बिल्डर ने अतीक के बेटे असद को 80 लाख दिए थे.
बताया जा रहा है कि इन पैसों का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया था. अतीक ने जेल से बिल्डर को धमकी भरा मैसेज भी लिखा था, उसने लिखा “मेरा कोई लड़का ना डॉक्टर बनेगा और ना वकील बनेगा, और सिर्फ हिसाब होना है और इंसाहल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा.”