Union Budget 2023: मोदी सरकार (Modi Goverment) के आखिरी पूर्ण बजट को लेकर बीजेपी (BJP) देशभर में लोगों के बीच जाने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी ने बड़ी योजना भी तैयारी की है. योजना के मुताबिक बीजेपी बजट का देशभर में प्रचार करेगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री 50 बड़े शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
12 दिन तक अभियान चलाया जाएगा
इस दौरान मंत्रियों को बजट की मुख्य बातें जनता के बीच ले जाने की है. बीजेपी की ओर से बजट के प्रावधानों को आमजन तक पहुंचाने के लिए 12 दिन तक अभियान चलाया जाएगा. बजट के प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है.