Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश कर दिया है. इस दौरा उन्होंने बजट को सात आधार पर सप्तर्षि बताया है. उन्होंने सात आधरों को भी संसद के पटल पर साफ किया. आइए जानते हैं क्या है सप्तर्षि बजट ?
समावेशी विकास
समावेशी विकास का अर्थ ऐसे विकास से लिया जाता है, जिसमें रोजगार के अवसर पैदा हों और जो गरीबी को कम करने में मददगार साबित हो.
वंचितों को वरीयता
बजट का दूसरा मुख्य लक्ष्य वंचितों को प्रमुखता देना बताया गया है. इस लक्ष्य के तहत देश के वंचितों को प्रमुखता देकर उनका विकास किया जाएगा.
बुनियादी ढांचे और निवेश
बजट में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और निवेश को बढ़ावा देने का लक्ष्य शामिल है.
क्षमता विस्तार
क्षमता विस्तार को देश के आम बजट में शामिल कर देश को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी. इस दौरान सभी प्रकार के प्रोडक्शन के विस्तार पर जोड़ दिया जाएगा.
हरित विकास
देश के किसानों को ध्यान में रखते हुए हरित विकास को बजट में शामिल किया गया है. हरित विकास की मदद से कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने की योजना है.
युवा शक्ति
बजट में युवा शक्ति पर काफी जोड़ दिया गया है. युवा शक्ति की मदद से देश का विकास करने पर जोड़ दिया जाएगा.
वित्तीय क्षेत्र
वित्तीय क्षेत्र से मुराद तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है. इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी. इस 'जनभागीदारी' के लिए 'सबका साथ, सबका प्रयास' अनिवार्य है.