हाथों में लाल टैब (red tab) और संबलपुरी लाल सिल्क साड़ी (Sambalpuri red silk saree) पहनकर जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट प्रस्तुत करने के लिए संसद (Parliament) पहुंचीं, तो उनके लाल कॉम्बिनेशन की चर्चा चारों ओर होने लगी. वित्त मंत्री की साड़ी की खासियत ये है कि इसे बुनकरों द्वारा तैयार किया गया है. ओडिशा की शान संबलपुरी साड़ियों की लोकप्रियता देश विदेश में काफी है. यही वजह है कि इसे जीआई टैग दिये जाने की मांग की जा रही है.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान, जानिए बजट की मुख्य बातें
लाल रंग को जीत का सिंबल माना जाता है इसलिए पारंपरिक साड़ी के लाल रंग के साथ वित्त मंत्री का बजट प्रजेंटेशन काफी सराहा जा रहा है.