केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो आम लोग की तरह सब्जियां (vegetables) खरीदती नजर आ रही हैं. निर्मला सीतारमण के ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया गया है. जिसे वित्त मंत्री ने खुद भी रिट्वीट किया है.
दरअसल ये वीडियो शनिवार रात का है जब निर्मला सीतारमण चेन्नई (chennai local market) के मायलापुर इलाके में सब्जी खरीदने पहुंचीं थीं. इस दौरान वित्त मंत्री ने सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की. आप देख सकते हैं कि कई लोग वहां सब्जी खरीदने पहुंचे हुए हैं. निर्मला सीतारमण का ये वीडियो रात के वक्त का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वो एक दुकान पर रुकती हैं और एक टोकरी उठाकर उसमें सब्जियां डालती हैं. केन्द्रीय मंत्री के सब्जी मंडी में रुकने और सब्जी खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग अपनी प्रतिक्रियाएं इस पर दे रहे हैं.