मणिपुर के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. इस बयान में शाह ने कहा कि वो सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं. साथ ही शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं क्यों विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता है. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं विपक्ष से अनुरोध करना चाहता हूं कि वो इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. आगे उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले की सच्चाई पता चले.'
गौरतलब है कि संसद में 24 जुलाई को विपक्ष की तरफ से काफी हंगामा किया गया. जिसके बाद राज्यसभा सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया. मणिपुर मामले पर इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में कहा था कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें: राज्यसभा से पूरे सेशन के लिए सस्पेंड हुए संजय सिंह, AAP ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण