2024 के लोकसभा (2024 Lok Sabha Elections) से पहले 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in India) होंगे जिससे पहले बीजेपी में बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं. साल 2022 के आखिर में दो राज्यों में और 2023 में नौ राज्यों के चुनाव होने हैं. बीजेपी का लक्ष्य इन सभी राज्यों में अपनी या एनडीए की सरकारें बनवाने का है, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव इसका असर हो और पार्टी को भारी जीत मिल सके.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और BJP में अहमदाबाद में बड़े बदलाव को लेकर बैठक की गई. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने आरएसएस के साथ मिलकर मजबूत संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है. इसमें दोनों सालों में विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के साथ अन्य राज्य भी शामिल हैं. राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष व संगठन स्तर पर भी कई बदलाव किए जाने हैं जिसकी अप्रैल से शुरुआत होगी.
संघ में बड़ा दायित्व संभाल रहे सुहास भगत को बीजेपी में वापस लाया गया है. भगत के संग सह संगठन मंत्री के तौर पर सक्रिय हितानंद शर्मा को संगठन मंत्री का कार्य सौंपा गया है. सूत्रों बता रहे हैं कि 2024 की रणनीति पर कार्य करते हुए 3-4 राज्यों के संगठन मंत्री भी बदले जा सकते हैं.
2022 में गुजरात व हिमाचल प्रदेश में इसी साल 2022 के आखिर में चुनाव होने हैं. दोनों में बीजेपी सरकारें हैं. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य होने से अहम है तो हिमाचल प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है, इसलिए हिमाचल अहम हो जाता है.
इसके बाद 2023 का साल सबसे अहम होगा. इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिनमें मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना शामिल हैं. कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकारें हैं, जबकि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस और तेंलगाना में टीआरएस की सरकार है.
ये भी पढ़े : Adityanath Goverment 2.0: योगी कैबिनेट की संभावित लिस्ट... जानें कौन इन, कौन आउट?