Pakistan Occupied Kashmir:: 'PoK को हासिल करना सरकार के एजेंडे में, लंदन में बोले मोदी के मंत्री

Updated : May 02, 2023 06:59
|
Editorji News Desk

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra singh) ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को फिर से हासिल करना और इसे भारत का हिस्सा बनाना सरकार के एजेंडे में है. लंदन में रहने वाले जम्मू-कश्मीर मूल के छात्रों और सामाजिक समूहों के साथ सोमवार को हुई एक बैठक में  केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) के पदभार संभालने के बाद से अतीत में की गई गलतियों को ठीक करने की कोशिश की गई है. जितेन्द्र सिंह ने अपने भाषण में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा...उन्होंने कहा कि यदि पंडित नेहरू ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल को भारत की अन्य रियासतों की तरह जम्मू-कश्मीर को भी संभालने की अनुमति दी होती, तो आज पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होता और पीओके(POK) का मुद्दा कभी नहीं उठता.'

ये भी पढ़े: कर्नाटक में अमित शाह बोले- कांग्रेस सत्ता में लौटेगी फिर से मुस्लिम आरक्षण ले आएगी

पीओजेके को भारत में मिलाना एजेंडे में

ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना पैदा हुई है और उन्हें देश के बाकी हिस्सों में अपने समकक्षों के बराबर अधिकार मिले हैं. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान से पीओके वापस लेना और इसे भारत में मिलाना प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और एक राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में है." बता दें कि जितेंद्र सिंह इस हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर हैं.वैसे बता दें कि बीजेपी हमेशा से ही जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस सरकारों को निशाने पर लिया है...हालांकि तब की परिस्थितियों को लेकर जानकारों में एकमत नहीं है.इस दौरान उन्होंने अपनी इंपीरियल कॉलेज लंदन की यात्रा के दौरान ‘कार्बन कैप्चर’ और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच अनुसंधान सहयोग पर प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित किया है.वहीं, मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अपना अलग स्थान बनाने वाले भारतीय टीका बाजार का मूल्यांकन 2025 तक 252 अरब रुपये का हो जाएगा. उन्होंने जैव-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप और टीका विकास क्षेत्र में भी दोनों देशों में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया.

PoK

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?