दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में रविवार को ITO फुटओवर ब्रिज पर चढ़कर AAP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP वर्कर्स ने एक बड़ा सा पोस्टर टांगा जिसपर लिखा था- 'मैं भी केजरीवाल'. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली.
इस बीच रविवार को ED की हिरासत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार से जुड़ा पहला आदेश जारी किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोट के जरिए जल विभाग के लिए आदेश जारी किया. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था और वो फिलहाल 28 मार्च तक ED की कस्टडी में हैं
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता भी लगातार विरोध कर रहे हैं और केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार के मंत्री भी लगातार पलटवार करने में जुटे हैं.
Rescue Operation In J&K: वायु सेना ने जम्मू और लद्दाख में फंसे हुए 300 से अधिक लोगों को बचाया, Video