भारत (India) को संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में बड़ी कामयाबी मिली है. एक कड़े मुकाबले में भारत चार सालों के लिए यूएन सांख्यिकी आयोग (UN Statistical Commission) के लिए चुना गया है. हिंदुस्तान के लिए यह बड़ी बात इसलिए भी है क्योंकि इस रेस में भारत ने चीन और दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए संयूक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में अपनी जगह पक्की की है.
बता दें कि भारत को कुल 53 में से 46 वोट मिले हैं. जबकि प्रतिद्वंद्वी कोरिया गणराज्य को 23 वोट, चीन को 19 वोट और UAE को 15 वोट मिले. भारत की इस बड़ी कामयाबी पर देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि भारत की ‘सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता से उसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग एक सीट पाने में मदद की है.