United Nations: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में महिला, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित चर्चा में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया जिसपर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बिलावल भुट्टो की टिप्पणी का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने उनके बयान को ‘‘आधारहीन और राजनीति से प्रेरित’’ बताया. उन्होंने ऐसी टिप्पणी का जवाब देना गैरजरूरी बताया.
कंबोज ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी प्रतिनिधि द्वारा की गई ओछी, आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी को खारिज करती हूं. मेरा डेलिगेशन मानता है कि ऐसे झूठे प्रचार का जवाब देना ठीक नहीं. हमारा ध्यान सकारात्मक और आगे की सोच वाला होना चाहिए.
ये भी देखें- PM Modi-Imran Khan Meeting: 2021 में सुलझ जाता कश्मीर का मुद्दा, पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा