भारत (India) ने UN में 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर दूसरी बार लताड़ लगाई है. गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने बगैर नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि हम दोबारा मुंबई में 26/11 या न्यूयॉर्क में 9/11 जैसा आतंकी हमला नहीं होने दे सकते. जयशंकर बोले कि किसी भी देश को आतंकवाद के जरिए राजनीतिक लाभ (Political Profit) लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. चीन-पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि जब आतंकवाद से निपटने की बात होती है तो सभी मुल्कों को अपने राजनीतिक मतभेदों को मिटाकर आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए आगे आना चाहिए.
जयशंकर बोले कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि मौजूदा दौर में आतंकवाद का खतरा और गंभीर हुआ है और हमने आतंकी संगठनों अलकायदा, दाएश, बोको हरम और अल शबाब जैसे संगठनों के विस्तार को भी देखा है. विदेश मंत्री ने कहा कि दक्षिण एशिया में खासतौर पर आतंकियों के स्थापित नेटवर्क आज भी जीवित हैं.