भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) अपनी हाजिर जवाबी के लिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार के आतंकवाद पर पूछे गए सवाल का इतनी बेबाकी से जवाब दिया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.
दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Journalist) ने एस जयशंकर से पूछा था कि दक्षिण एशिया (South Asia) कितने लंबे समय तक आतंकवाद झेलना पड़ेगा जो नई दिल्ली, काबुल और पाकिस्तान से फैल रहा है. इसी प्रश्न के जवाब में जयशंकर ने कहा कि उसे आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के मंत्री से सवाल नहीं करना चाहिए बल्कि पाकिस्तान के मंत्री से सवाल पूछना चाहिए. जयशंकर बोले कि दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन दुनिया उसकी चालों को समझती है कि दुनिया में आतंकवाद का जनक कौन है.