UP: आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में शुक्रवार देर रात दो सगी बहनों ने सुसाइड कर लिया. दोनों के शव एक ही कमरे में फंदे पर लटकते मिले हैं. आत्महत्या के पहले दोनों बहनों ने सुसाइड नोट भी लिखा. पुलिस ने बताया कि, एकता और शिखा दोनों बहनों ने आश्रम के 4 कर्मचारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
चारों आरोपियों पर अनैतिक गतिविधि करने और रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने सीएम योगी से आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाने की मांग रखी है. नोट में लिखा, 'योगी जी इन आरोपियों को आसाराम बापू की तरह उम्रकैद की सजा दिलाना.'
एसीपी खैरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि चार आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य दो को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं.