UP News: यूपी के औरैया से एक वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें एक बाइक (Bike) पर एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 लोग सवार दिख रहे हैं...और जब पुलिस ने रोका तो बाइक सवार युवक ने बड़े ही आराम से कहा कि आइसक्रीम (Ice cream) खाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video : 27 सवारी वाला ऑटो जब्त, पुलिस ने ठोका 11,500 का जुर्माना
दरअसल, बाइक एक युवक चला रहा था और आगे-पीछे सभी 6 बच्चे ही बैठे थे. मुमकिन है कि बच्चों की तरह शायद उस युवक को भी ट्रैफिक नियमों के बारे में ना पता हो, तभी तो वो 6 बच्चों को बैठाकर बाइक चला रहा था.
जिसे देखते ही पुलिस ने रोका और पूछा कि कहां जा रहे हो तो युवक ने हंसते हुए कहा कि सर, आइसक्रीम खिलाने जा रहा था. जिसपर आसपास मौजूद लोग भी हंस पड़े. हालांकि, फिर पुलिस ने बाइक का चालान काटा और युवक को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी.