UP Accident: यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (5 death) हो गई है, जबकि एक बच्ची घायल है. बताया जा रहा है कि सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
खबरों के मुताबिक, ये सभी 6 लोग एक ही बाइक पर सवार थे और शाहाबाद से एक शादी से लौट रहे थे. हादसे में मारे गए दंपति और महिला समेत 2 बच्चे शामिल हैं और एक 4 साल की बच्ची घायल है.