बिहार के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत लगभग हो चुकी है. यह ट्रेन पटना से चलकर रांची को जाएगी लेकिन अब जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दूसरी वंदे भारत ट्रेन भी बिहार को जल्द ही मिलने जा रही है.बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है.पटना रांची रूट के बाद बिहार के सीमांचल से यूपी के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव सामने आया है.इसका फायदा कटिहार,अररिया, पूर्णिया के अलावा बिहार के अन्य जिलों को मिलने वाला है. रेलवे बोर्ड जल्द कटिहार से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर मोहर लगा सकता है.
ये भी पढ़े:पहली बारिश भी नहीं झेल पाया 45 करोड़ का पुल, केंद्रीय मंत्री ने किया था लोकार्पण
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक कटिहार से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन के मुद्दे पर रेलवे बोर्ड जल्दी कोई आम फैसला लेने वाला है मीडिया रिपोर्ट में चल रहे खबर के मुताबिक कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव इसे लेकर भेज दिया है.
'