अयोध्या (Ayodhya) में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश को यूपी पुलिस (UP Police) ने नाकाम कर दिया है. अराजक तत्वों ने शहर का अमन चैन खराब करने और दंगा भड़काने की कोशिश की. इन लोगों ने संप्रदाय के धर्म ग्रंथ पर आपत्तिजनक लिखी बातों के कागज शहर की दो मस्जिदों समेत तीन स्थानों पर फेंके. एक CCTV फुटेज में इनकी ये करतूत कैद हो गई थी. बुधवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही अयोध्या पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तेजी से हरकत में आए और बात बिगड़ने से पहले हालात को नियंत्रण में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर NSA लगाया जाएगा. बता दें कि सभी आरोपी हिंदू हैं.
पूरा मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह अयोध्या की ताटशाह और कश्मीरी मोहल्ले की दो प्रमुख मस्जिदों के बाहर और एक अन्य जगह घोसियाना में आपत्तिजनक कागज पड़े हुए दिखाई दिए. पुलिस के मुताबिक इस कागज में एक संप्रदाय के पवित्र ग्रंथ पर अभद्र बातें लिखी हुई थीं. हालांकि माहौल खराब हो इससे पहले ही अयोध्या पुलिस और प्रशासन के सभी शीर्ष अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है जिससे इस तरह की हरकत करने वाले आराजक तत्वों की पहचान हो सके.
ये भी पढ़ें: Pune Hit and Run Case: सड़क किनारे सो रहे शख्स पर चढ़ाई SUV, मरता हुआ छोड़कर आरोपी फरार