यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा(exam) के नतीजे आने के बाद से वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया है. दरअसल एक साथ बहुत सारा ट्रैफिक इन वेबसाइट्स पर आ गया है जिससे पेज खुलना बंद हो गया है. छात्र रिजल्ट देखने के लिए परेशान हो रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं रिजल्ट मालूम करने का एक सिंपल तरीका वो भी आपके फोन से...
ये भी देखे: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का ऐलान, प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर
SMS से देखें रिजल्ट, यहां जानें प्रोसेस
इसके लिए सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं.
जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उसका नाम टाइप करें.
जैसे दसवीं के लिए UP10 और बारहवीं के लिए UP12.
ये टाइप करने के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिख दें.
इतना करके इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.
कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मैसेज के फॉर्म में आ जाएगा.