UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए बेहद सख्त तरीका अपनाने का ऐलान किया है. सरकार ने ऐलान किया है कि बोर्ड परीक्षा 2023 में नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्रों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी NSA लगाया जाएगा. इसमें शामिल शिक्षक या अन्य किसी की संलिप्त पाए जाने पर कुर्की भी की जाएगी.
परीक्षा पेपर भी डबल लॉक में रखे जाएंगे
इस बार उन स्कूलों को परीक्षा केंद्रों नहीं बनाया गया है, जिनके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट दी थी. परीक्षा पेपर भी डबल लॉक में रखे जाएंगे जिसका अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.