यूपी बोर्ड की पेपर लीक (UP Board Paper Leak) होने के मामले में एसटीएफ (STF) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पेपर लीक मामले में पुलिस ने शनिवार को भीमपुरा के कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद चौहान उर्फ मुलायम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक मुलायम पर टैम्पर प्रूफ पैकिंग खोलकर पेपर आउट करवाने का आरोप है. वहीं छात्रों को पास करवाने का ठेका लेने का भी आरोप भीमपुरा के कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद चौहान उर्फ मुलायम पर लग रहा है.
इस पूरे मामले में बलिया पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करेगी. इससे पहले डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा (DIOS Brajesh Mishra) समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर होना था. लेकिन परीक्षा से पहले ही दोपहर 12 बजे के आसपास बलिया में पेपर लीक हो गया. इसके बाद 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द कर दी गई. अब इन जिलों में 13 अप्रैल को इंग्लिश की परीक्षा फिर से आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें: Gujarat: पंजाब के बाद 'गुजरात फतह' के मिशन पर AAP, गांधी आश्रम पहुंचे 'केजरीवाल-मान' ने चलाया चरखा