यूपी बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है, अब तक इस मामले में 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बुधवार को एसटीएफ (STF) ने कार्रवाई करते हुए बलिया DIOS ब्रजेश मिश्रा समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार आरोपियों में कई स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में भ्रष्ट और दागी छवि के अधिकारी के रूप में बृजेश मिश्रा की गिनती होती है. DIOS बृजेश मिश्रा के पास अकूत संपत्ति का भी खुलासा हुआ है. बृजेश मिश्रा (Brajesh Mishra) के पास प्रयागराज के सिविल लाइन के पाश इलाके में करोड़ों की कोठी है. यह कोठी सिविल लाइन के हनुमान मंदिर के बगल में स्थित है.
दिनभर की खबरों का अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा झूंसी में कई एकड़ में उसका फार्म हाउस है. इसमें गिर जैसी प्रजाति की 300 गाय हैं. यही नहीं, बिहार में बृजेश मिश्रा में पास आलीशान मॉल भी है. अब स्पेशल टास्क फोर्स ने बृजेश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. इतना ही नहीं बृजेश मिश्रा शिक्षा विभाग में अपने साठ गांठ के लिए भी जाने जाते हैं.
प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, हरदोई, जौनपुर में भी इनकी तैनाती रही है. हरदोई में बीएसए रहते हुए बृजेश मिश्रा के पास डीआईओएस का भी चार्ज था. यहां पर मनमाने ढंग से बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनाने और शिक्षक भर्ती मामले में भी फंसे थे. अपनी ऊंची पहुंच और रसूख के चलते बृजेश मिश्रा हमेशा ही शिक्षा विभाग में मलाईदार पदों पर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी है.
ये भी पढ़ें: Traffic jam in a Forest: जंगल में कैनोपी टूर के दौरान अचानक आया Sloth, फिर जो हुआ...