मंगलवार को यूपी बोर्ड (U.P Board) की 12 वीं क्लास (12th class) के रिजल्ट का ऐलान हुआ...इसमें पास होने वालों में एक बीजेपी के पूर्व विधायक (Former BJP MLA) भी शामिल हैं. जिनका नाम है राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल...उन्होंने 12वीं की परीक्षा में सेकंड डिवीजन में पास की है.
बरेली से पूर्व विधायक पप्पू भरतौल 55 साल के हैं. उन्होंने इसी साल यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा (UP board intermediate exam) दी थी. उन्होंने अपने निर्वाचल क्षेत्र के ही टैगोर इंटर कॉलेज (Tagore Inter College) से परीक्षा दी थी. नेताजी को तीन विषयों में कम नंबर आए हैं, जिसके लिए वे दोबारा से अपनी कॉपी की जांच कराने की मांग करेंगे. हालांकि सोशलॉजी में उनकी डिक्टेशन आई है. नेताजी का इरादा है कि वे LLB पास करके गरीबों का केस मुफ्त में लड़ेंगे.