UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Board Result) जारी कर दिया है. 12वीं में महोबा के शुभ छापरा (Shubh Chhapra) ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. शुभ ने परीक्षा में 500 में से 489 अंक हासिल कर 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बन गए. शुभ ने कहा कि उन्हें पहले से उम्मीद थी कि उनके अच्छे अंक आएंगे क्योंकि पेपर (Eaxm) काफी अच्छे गए थे. अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने में उन्हें सबसे ज्यादा मदद स्कूल से मिली, स्कूल के टीचर्स ने उनका पूरा साथ दिया. शुभ ने कहा कि वो हमेशा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे. उन्हें पढ़ाई करना बहुत पसंद हैं, ऐसे में जब भी उन्हें टाइम मिलता था तो वो पढ़ाई करते थे.
ये भी पढ़ें: कौन है प्रियांशी सोनी?, जिसने यूपी बोर्ड 10वीं में किया टॉप
शुभ ने आगे की प्लानिंग की बात करते हुए बताया कि वो देश की सेवा करने चाहते हैं, इसलिए आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी कर IAS बनना चाहते हैं. शुभ ने बताया कि उनका लक्ष्य एकदम क्लीयर है, वो पहले बीए करेंगे और फिर सिविल सर्विस में जाएंगे.