UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिये हैं. इसमें 12वीं में शुभम वर्मा अव्वल रहे वहीं 10वीं में प्राची ने बाजी मारी. शुभम वर्मा इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहता है वहीं प्राची निगम डॉक्टर बनना चाहती हैं.
12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरा रैंक प्राप्त करने वाली सिद्धार्थनगर की चार्ली गुप्ता का कहना है कि , "मैं आज इस स्थान पर हूं इसका पूरा श्रेय मेरे परिवार और अध्यापकों को जाता है। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं..."वहीं कानपुर की रहने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाले आदित्य कुमार यादव ने बताया, "हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं... हमने नियमित रूप से 8-10 घंटे पढ़ाई की है... हम आगे चलकर NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं..."
12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले बागपत के विशु चौधरी ने बताया, ''...मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने 2 साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया...मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कड़ी मेहनत करते रहो, शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आपके लिए सबसे अच्छा..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परिणाम 2024 में सफल होने वाले छात्रों को बधाई दी. उन्होंने उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी उन्होने एक्स पर कहा है कि " आप सभी नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं ऐसे ही परिश्रम लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है"