UP Cabinet Meeting: यूपी (Uttar Pradesh) में सरकारी स्कूलों (Schools) में पढ़ने वाले छात्रों को 1200 रुपये मिलेंगे. इसका फैसला सीएम योगी (CM Yogi) की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग में लिया गया. इससे पहले यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दो जोड़ी यूनिफार्म (Uniform) के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह से कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं, जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है. हालांकि सरकार के नए फैसले के बाद इस रकम को बढ़ा कर 1200 रुपये कर दिया गया हैं. खास बात यह है कि इसका लाभ प्रदेश के 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को होगा.
ये भी पढ़ें: Monsoon session 2022: राज्यसभा के 19 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, सदन में हंगामे के बाद एक्शन
अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ा समारोह
बता दें कि अब बच्चे बढ़ी 100 रुपये की रकम से स्टेशनरी जैसे पेंसिल, शार्पनर, इरेजर, कॉपी भी ले सकेंगे. इस बीच बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस योजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा. वहीं, अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ा समारोह होगा, जिसमें सीएम योगी खुद डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में रकम भेजेंगे. इस फैसले के बाद सरकार की ओर से कहा गया है कि यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्कूल बैग, स्वेटर और स्टेशनरी देना वचनबद्ध देयता है. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि वित्त विभाग हर साल केन्द्र का इंतजार किए बिना इस मद की धनराशि की अग्रीम मंजूरी की अनुमति देगा, जिससे बच्चों को समय से यूनिफॉर्म और स्टेशनरी मिले.