UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन ( Electric Cars) खरीदने पर एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में गुरुवार को यह फैसला लिया गया है. इस कैबिनेट बैठक में नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 लागू करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने कि लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर 15 फीसद तक सब्सिडी दी जाएगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर कितनी मिलेगी छूट?
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया है. इलेक्ट्रानिक वाहनों की खरीद पर 15 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी, इस योजना के मुताबिक पहले दो लाख दो पहिया वाहनों पर छूट मिलेगी. राज्य में दो पहिया वाहनों की खरीदारी करने पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, पहले 50 हजार तीन-पहिया वाहनों पर 12 हजार की छूट मिलेगी और पहले 25 हजार चार पहिया वाहनों पर छूट दी जाएगी, उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहनों की खरीदारी करने पर एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.
इलेक्ट्रिक वाहन को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं
योगी सरकार की नई नीति के मुताबिक राज्य में पहले के तीन साल में खरीदे जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहन को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना होगा. इतना ही नहीं सरकार ने इलेक्ट्रिक बस खरीद पर भी भारी छूट का ऐलान किया है. राज्य में शुरुआती 400 इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Flying Fish Video: पानी के ऊपर प्लेन की तरह उड़ती है ये मछली, उड़ान देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान