UP local body elections: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. यूपी चुनाव आयोग ने बताया कि निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें 4 और 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को इस चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी, जिसमें साहरनपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, झांसी, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी शामिल हैं. दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होगी. जिसमें अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, मेरठ और मिर्जापुर शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में 17 मेयर और 1420 पार्षद पद का चुनाव ईवीएम के जरिए होगा. जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर के जरिए वोट डाले जाएंगे. कुल 14684 पदों पर चुनाव होगा.
यहां भी क्लिक करें: