NEET Paper Row: 'NEET परीक्षा में देश के नौजवान के साथ जिस तरीके से जो कुछ हुआ है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं... पूरा देश और देश का नौजवान परेशान हैं...' ये कहना है यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का.
नीट पेपर लीक मामले के बारे में उन्होंने आगे कहा कि मैं धर्मेंद्र प्रधान जी को इतना ही कहूंगा कि उन्हें तत्काल इसे निरस्त करना चाहिए और फिर से पुन: इसकी परीक्षा कराना चाहिए और तुरंत तारीख घोषित करना चाहिए..."
बताते चलें कि CBI ने NEET पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. CBI ने हजारीबाग से ओएिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसाल उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: NEET Row: हजारीबाग से प्रिंसिपल समेत दो अरेस्ट, CBI को ऐसे मिला कनेक्शन
सीबीआई की टीम दोनों को नीट पेपर लीक के आरोपी को हज़ारीबाग से गिरफ्तार कर पटना पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले सीबीआई ने दोनों से पूछताछ की थी.
गौरतलब है कि NEET पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अब यह मामला देश की संसद में भी पहुंचा. जहां विपक्षी दलों ने इस मसले पर जमकर हंगामा किया. इस वजह से लोकसभा के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी.