UP News: 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. कांवड़ श्रद्धालुओं (Kanwar devotees) की आस्था को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
सीएम योगी ने साथ ही निर्देश दिया है कि यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सेनिटाइजेशन (Cleanliness-sanitization), और भीषण गर्मी को देखते हुए मार्ग में पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा जहां भी भोजन शिविर लगें, टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करें.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बकरीद-सावन जैसे आगामी त्योहारों पर सुरक्षा की तैयारियों को लेकर एक बैठक की. बैठक में पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे और सीएम योगी ने त्योहारों के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.