UP Lok Sabha Bypolls: 23 जून को यूपी के आजमगढ़ और रामपुर में होनेवाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ABP की खबर के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने एक बार फिर परिवार पर भरोसा जताया है. उन्होंने आजमगढ़ सीट से अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को प्रत्याशी बनाया है, जो सोमवार को अपना नामांकन करेंगे.
वहीं बीजेपी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव को मैदान में उतारा है. तो बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दे दिया है. माना जाता है कि आजमगढ़ दलित, यादव और मुस्लिमों का गढ़ हैं, और इसी बात को ध्यान रखते हुए सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
वहीं रामपुर (Rampur) सीट से सपा ने आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा (Tanzeem Fatima) को उम्मीदवार घोषित किया है. माना जा रहा है कि, आजम खान के साथ तनाव की खबरों के बीच पार्टी ने उनकी पत्नी को प्रत्याशी बना आजम की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है.
कैसे खाली हुई दोनों सीट?
बता दें कि आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभ चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था.