देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसके बाद योगी सरकार ने 7 हजार से ज्यादा मदरसों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके लिए बकायदा कमेटी भी बना दी गई है. आदेश के मुताबिक अधिकारी मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे और 15 मई तक पूरी रिपोर्ट सौपेंगे.
दरअसल ऐसी खबरें आई थी कि यूपी में कुछ मदरसे सिर्फ कागजों पर ही चल रहे हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी 7,442 मदरसों की जांच करवाने का ऐलान कर दिया. सभी मदरसों की जांच के लिए जिम्मेदारी जिलाधिकारी, एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है.
आपको बता दें कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा मदरसे चल रहे हैं.
केंद्र सरकार देश के मदरसों के लिए एक खास योजना चलाती है. मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मुस्लिम बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है.
ये भी पढें:Tamil Nadu: मंदिर में जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 की मौत, कई घायल