शुक्रवार को यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवे यानी आखिरी दिन सदन से सड़क तक खूब बवाल हुआ. सत्र बढ़ाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. और सदन के बाहर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े : PM Modi: जब आधी रात को पीएम मोदी ने एस जयशंकर को लगाया फोन, पूछा- जागे हो ?
इस दौरान एसपी अध्यक्ष ने बताया कि जनता से जुड़े ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनपर बहस और उसपर सरकार का जवाब जरूरी है. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना भुगतान, लंपी वायरस समेत कई ऐसे मुद्दे है, जिनपर हमें सरकार का संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इन मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्ष के सत्र बढ़ाने की मांग भी पूरी नहीं हुई...इसलिए हमने वॉकआउट किया. इसके साथ ही अखिलेश ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लखीमपुर जैसे केस और NCRB के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां सुरक्षा के कैसे हालात हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और राजनीतिक लोगों पर झूठे मुकदमें किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े : Maharashtra News: महाराष्ट्र में होगा मुसलमानों का सर्वे, सरकार ने जारी किया आदेश
इससे पहले अखिलेश यादव ने एसपी विधायकों के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. जिसपर उन्होंने कहा कि आजम खान पर हो रहे अत्याचार महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराध समेत प्रदेश की वर्तमान स्थितियों के बारे में राज्यपाल से बातचीत हुई.