दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में निर्भया कांड जैसी वारदात सामने आई है, जहां एक 40 साल की महिला ने 5 लोगों पर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Commission for Women Chairperson Swati Maliwal) ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: Lucknow news: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ गोमती नगर गैंगरेप का दूसरा आरोपी इमरान, असलहा भी बरामद
पूरे मामले में गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) का कहना है कि 18 अक्टूबर को सुबह करीब 3:30 बजे थाना नंदग्राम पुलिस को यूपी-112 के जरिए सूचना मिली कि आश्रम रोड पर एक महिला पड़ी हुई हैं, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि वो नंद नगरी दिल्ली की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में अपने भाई के यहां जन्मदिन मनाने आई थी, जब महिला के भाई ने उन्हें वापस छोड़ा, तब उनको कुछ लोग वहां से ले गए. जो पहले से ही उन्हें जानते हैं.
महिला ने पहले 2 लोगों के होने के बात कही, बात में बताया कि 5 लोग थे और उन सभी ने उनके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने ये भी बताया कि जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनके साथ महिला का पहले से प्रॉपर्टी विवाद है और इसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Jodhpur news: थाने से युवती का अपहरण, देखती रह गयी पुलिस- देखिए वीडियो
फिलहाल महिला का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में चल रहा है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा- दिल्ली की महिला जब रात में गाजियाबाद से वापस लौट रही थी, उस दौरान कुछ लोग उसे जबर्दस्ती गाड़ी में उठाकर ले गए. 5 लोगों ने 2 दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया और उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसा दिया. स्वाती मालीवाल ने इसको लेकर गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है.