Barabanki Accident: यूपी के बाराबंकी में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 8 लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि करीब 20 लोग घायल हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ये हादसा तब हुआ जब जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें 3 की हालत गंभीर है...जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: Draupadi Murmu Oath Ceremony: देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं मुर्मू , सीजेआई रमणा ने दिलाई शपथ
कहां जा रही थी बस?
घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया.
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने ही15 जून को सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार-टैंकर में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.