कोर्ट परिसर (Court Room) में एक दूसरे से गुत्थम गुत्थी करती इन महिला वकीलों का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. यूपी के कासगंज (Kasganj) में कोर्ट परिसर में इन दोनों महिला वकीलों के बीच पहले कहासुनी हुई जो कुछ देर बाद मारपीट में तब्दील हो गयी. वकीलों को इस कदर लड़ते हुए देखकर कुछ लोग भी जमा हो गये. इसके बाद वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया और किसी तरह दोनों वकीलों को अलग किया. बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है.
ये भी देखें: चलती कार की डिग्गी से की आतिशबाजी, पुलिस ने 3 दोस्तों को किया गिरफ्तार
कासगंज के जिला न्यायालय परिसर में बृहस्पतिवार को दोपहर के समय दो महिला वकीलों में बहस के बाद भिड़ंत हो गई. जिला न्यायालय परिसर में पारुल सक्सेना बनाम किशोर कुमार बोस के वाद में दोनों पक्षों की ये दोनों वकील हैं. मारपीट की घटना होने पर अन्य वकीलों ने बीच बचाव किया.
ये भी देखें: ऋषि सुनक ने किसे कहा- विजय मामा ? सेलिब्रिटी शेफ रैना के साथ वीडियो वायरल
न्यायालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया. इस पूरे मामले में जिला न्यायालय की अधिवक्ता योगिता सक्सेना ने विपक्षी पार्टी के अधिवक्ता सहित 6 अन्य लोगों को नामजद किया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.