यूपी के आगरा शहर में पुलिस इंस्पेक्टर और बीजेपी (BJP) सांसद के बीच जमकर कहासुनी हुई. आगरा के सिकंदरा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम और बीजेपी (BJP) सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) के बीच सरेआम विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पार्टी की ओर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.
आगरा में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा हुई थी, जिसके बाद सभा सम्पन्न होने के बाद इंस्पेक्टर और सांसद के बीच तीखी बहस हो गई. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि ये तीखी नोक झोंक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा में गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर हुई थी. पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर आगरा में एक जनसभा आयोजित की गई थी. जिसके लिए ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे.
वहीं बीजेपी सांसद और इंस्पेक्टर के बीच हुई बहस को लेकर अब समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.सपा मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा कि "बीजेपी सांसद और दारोगा के बीच तीखी बहस. सांसद ने दारोगा से पूछा- तुम किस पार्टी से हो?
योगी जी, सुब्रत पाठक ने आपके पुलिसवालों को सरेआम थप्पड़ मारकर आपको चैलेंज दिया. अब आपके एक और सांसद ने आपको फिर से चैलेंज दिया है. आपके सांसद/विधायक रोजाना आपका अपमान कर रहे ,शर्म कीजिए.''
बता दें कि इसी महीने पहले कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.