Kanpur Accident: यूपी के कानपुर में एक सड़क हादसे में 22 श्रद्धालुओं की मौत (22 died in Road Accident) हो गई. जबकि कई लोग घायल है. ये हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित (Tractor trolley uncontrolled) होकर तालाब में पलटने से हुआ. कई लोगों ने पानी के अंदर ही दम तोड़ दिया. हादसा घाटमपुर क्षेत्र में भीतरगांव के भदेउना गांव के पास हुआ. सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.
Maharashtra: सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारी फोन पर Hello की जगह बोलेंगे 'वंदे मातरम'
CM योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
इस हादसे में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने भी दु:ख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.