समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खां (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है. पिता और बेटे एक बार फिर से कानून के लपेटे में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) से चोरी की हजारों किताबें मिलीं हैं. इससे पहले पुलिस ने कैंपस से सफाई मशीन भी बरामद की थी.
इसे भी पढ़ें: UP Waqf Board: मदरसों के बाद अब वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर योगी सरकार की नजर, दिए जांच के आदेश
पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी से मिली किताबें बिल्डिंग में बनी लिफ्ट शाफ्ट (Lift Shaft) में छुपा कर रखी गई थी. बरामद किताबों में कई बहुमूल्य पांडुलिपियां (Manuscripts) हैं. बताया जा रहा है कि ये किताबें मदरसा आलिया लाइब्रेरी (Madrasa Alia Library) से साल 2016 में चोरी की गई थीं. इसको लेकर साल 2019 में ही FIR दर्द कर ली गई थी. दरअसल पुलिस ने ये किताबें 4 दिन पहले गिरफ्तार किए गए अनवर और सालिम नाम के शख्स की निशानदेही पर बरामद की है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Road Accident: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत
इससे पहले पुलिस ने सोमवार को जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में JCB से खुदाई कराकर स्वीपर मशीन (Sweeper Machine) बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. बता दें कि आजम खान इसी साल मई महीने में 27 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. ऐसे में उनकी मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रही है.