यूपी (UP) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जहां केन नदी से पानी भरने गया एक 75 साल बुजुर्ग दलदल में फंस गया. जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही गांववाले मौके पर पहुंच गए. हालांकि कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
ये भी देखें: फूड डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच जमकर मारपीट, CCTV वीडियो वायरल
दरअसल ये पूरा मामला जिले के मौदहा के छानी गऊ घाट का है. हर दिन की तरह बुजुर्ग केन नदी से पानी भरने गए थे, लेकिन नदी किनारे गिली मिट्टी होने के चलते वो फिसल गए और वो उसमें फंसते चले गए. हालांकि उन्होंने निकलने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं निकल पाए. बाद में घंटों के रेस्क्यू के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग के पास एक स्टील का मटका पड़ा हुआ है और वो मिट्टी में फंसे हुए हैं. वो बार-बार निकलने की कोशिश कर रहे हैं. वहां मौजूद गांव का एक शख्स उनकी ओर डंडा बढ़ाता है और उसकी मदद से वो धीरे-धीरे बाहर निकलने में कामयाब होते हैं.
ये भी देखें: Pro Kabaddi सीजन के बीच साड़ी पहनकर कबड्डी खेलने उतरी महिलाएं, सिर पर पल्ला रख किया एंकल होल्ड
इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसवाले भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो नल का पानी खारा होने के चलते पीने योग्य नहीं है और इसलिए गांववाले नदी से पानी पीने को मजबूर हैं.