UP NEWS: अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, रविवार को पत्रकारों के एक सवाल (media's question) पर वे भड़क गए. और अपना रसूख दिखाने लगे. दराअसल पत्रकारों ने उनसे टिकट कटने का सवाल किया गया. जिसपर वे भड़क गए और और कहने लगे, "कौन कटवा रहा है मेरा टिकट... उसका नाम बताओ... आप काटोगे... काट पाओ तो काट लेना!"
इसके बाद उन्होंने मंच से चुटीले अंजाद में कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, बालीवॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं.
बता दें कि यूपी के बाराबंकी जिले में रविवार से भगवान महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 22वां क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 आयोजित किया गया. इसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए भाजपा सांसद आये थे.