समाजवादी पार्टी (SP) की यूपी(UP) में पकड़ लगातार ढीली पड़ती जा रही है, वहीं कानपुर(Kanpur) के एसपी विधायक(SP MLA) के बड़ बोले बयान ने पार्टी की मुसीबत और बढ़ा दी है. दरअसल, कानपुर नगर निगम की बैठक(Kanpur Municipal Corporation House meeting) में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने बीजेपी पार्षद से कहा कि 'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा'. इस बात पर बीजेपी के सभी पार्षद गुस्से से उठ खड़े हुए..बैठक में हंगामा मच गया और महापौर प्रमिला पांडेय को नगर निगम की बैठक स्थगित करनी पड़ी. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:Patra Chawl Scam: संजय राउत के घर पर ED की टीम, हिरासत में लिए जा सकते हैं शिवसेना सांसद
बता दे कि शनिवार को कानपुर में नगर निगम के सदन में बजट पास किया गया था. इसी को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और एसपी पार्षदों के बीच बहसबाजी चल रही थी. उसी दौरान एसपी पार्षदों और बीजेपी पार्षदों में बहस हो गई. बहस के दौरान सदन में मौजूद एसपी विधायक इरफान सोलंकी के बोलने का नंबर आया, लेकिन बीजेपी के पार्षदों ने अपनी-अपनी जगह खड़े होकर उनको टोकना शुरू कर दिया. तभी एसपी विधायक इरफान सोलंकी ने बीजेपी पार्षद से कहा कि 'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा' . उनके ऐसा बोलते ही हंगामा मच गया और विवाद बढ़ता देख कर मेयर प्रमिला पांडेय ने सदन को स्थगित कर दिया. वहीं अपने सफाई में इरफान सोलंकी ने कहा, ''यह हमारा आपसी प्रेम भाव का संदेश था. सदन में सभी पार्षद एक दूसरे से बातचीत करते रहते हैं, इसलिए मैंने ऐसा कहा था कि मेरी बात सुनो, उठकर टोको मत. इसमें मैंने उनको कुछ गलत नहीं कहा.''