यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में गुरुवार को एक हाथी (Elephant) ने भड़कने के बाद कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. दरअसल गोरखपुर में गुरुवार को एक हाथी कलश यात्रा निकलने से पहले भड़क गया जिसके बाद वो इधर-उधर भागने लगा और कई लोगों को रौंदते हुए खेत में घुस गया.
ये भी देखें: शराब के नशे में पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट, हंगामे का वीडियो आया सामने
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट मारकर करीब साड़े पांच घंटे बाद हाथी पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों का कहना है कि कलश यात्रा निकलने से पहले पंडाल में यज्ञ हो रहा था,जिसमें काफी लोग मौजूद थे और कुछ लोग हाथी को छेड़ रहे थे. जिसकी वजह से हाथी भड़क गया और कई लोगों को रौंद दिया. सीएम योगी ने मृतकों के परिजन के लिए 5-5 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है.
ये भी देखें: मुश्किल में फंसे बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल, गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ