UP News: उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन कोतवाली इलाके में स्थित एक होटल (Hotel) में गुरूवार तड़के भीषण आग (Fire) लग गई. जिसमें झुलसकर दो लोगों की मौत (2 death) हो गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बीच सड़क राहुल गांधी ने खेला क्रिकेट, बच्चे को गेंद फेंकते आए नजर...वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि वृंदावन गार्डन नाम के इस होटल के ऊपरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में आग लगी, जो देखते ही देखते चारों ओर फैलने लगी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी गेस्ट्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
लेकिन ऊपरी मंजिल पर चार कर्मचारी आग की लपटों के बीच फंस गए. काफी कोशिशों के बाद उन्हें भी निकाला गया और आग पर काबू किया गया. लेकिन तब तक इनमें से दो ने दम तोड़ दिया, जबकि दो का इलाज चल रहा है...जिनमें से एक की हालत गंभीर है.हालांकि, आग लगने की वजहों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है, माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.