UP News: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापा मारकर एक असलहा बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि खेत में बैठकर आरोपी हथियार बनाने में मशगूल है. इतने में तीन से चार पुलिसकर्मी आते हैं और उसे दबोच लेते हैं. आरोपी भी बिना कुछ बोले सरेंडर कर देता है.
पुलिस ने बताया कि कटरा थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव में यादराम को पकड़ा गया है. उसके पास से कई बने और अधबने तमंचे और हथियार बरामद किए गए हैं. पूछताछ में यादराम ने कहा कि एक तमंचे को बनाने का खर्च 1 हजार रुपये आता है और वह इसको तीन हजार रुपये में बेच देता है.
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh: यूपी के इटावा में दो बहनों की हत्या, धारदार हथियार से काटा गला
वीडियो पर एक यूजर ने कहा- वीडियो बनाने वाले को 100 तोपों को सलामी. दूसरे ने लिखा- क्या कमाल की स्क्रिप्ट है. तीसरे ने कहा- सारे हथियार और औजार एकदम सजे हुए रखे हुए हैं.