यूपी के मेरठ में गुपचुप तरीके से चल रहे अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है जिसके तार बिहार से जुड़ रहे हैं. दरअसल बिहार के मुंगेर जिले के असलाह कारीगर मेरठ पहुंचे थे और अवैध तरीके से हथियारों को बनाया जा रहा था. मुखबिर से मिली जानकारी के बाद मेरठ एसओजी ने छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में बने आधे अधूरे तमंचों को बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया. एसओजी ने जब तमंचा फैक्ट्री में छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. एसओजी और पुलिस की घेराबंदी से तीन लोग मौके से फरार हो गए और पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है.
ये भी देखें: दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, अंदर बस सकता है पूरा गांव
अवैध तमंचा फैक्ट्री में मुंगेर के तमंचा कारीगर ठेके पर तमंचा बनाने के काम में जुटे थे जिसके बाद इसकी जानकारी मुखबिर ने एसओजी को दी.एसओजी टीम ने मेरठ के माधवपुरम कालोनी के एक मकान में छापा मारकर तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. मेरठ के रिहायशी इलाके माधवपुरम के एक मकान में एसओजी ने छापा मारकर तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। एसओजी टीम को मौके से मशीनें, उपकरण और पूरे बने हुए और आधे बने तमंचे बरामद हुए.
ये भी देखें: औरंगाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगभग 50 लोग झुलसे, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर
एसओजी और पुलिस की टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाए तो इस तमंचा फैक्ट्री में बिहार के मुंगेर से कारीगर बुलाए गए थे. जो ठेके पर तमंचा बनाने का काम कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनको आसपास के जिलों से तमंचे के आर्डर मिलते थे. जिसके बाद वो तमंचे तैयार कर उसकी डिलीवरी देते थे.