उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक के साथ दबंगों ने पहले मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक को मजबूर किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उधर समाजवादी पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है.
ये भी देखें: ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते का आतंक! लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा...CCTV Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग फिल्मी स्टाइल में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक के साथ मारपीट कर रहा है. इतना ही नहीं शख्स ने युवक को पेशाब पीने तक पर मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं वहां मौजूद एक शख्स पूरी घटना का वीडियो बना रहा है. ये पूरा मामला 31 अक्टूबर का बताया जा रहा है. हालांकि घटना के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक के साथ मारपीट और गलत हरकतें करने वाले 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी देखें: रायबरेली में बच्चों के सामने स्कूल में भिड़ीं दो महिला शिक्षक, जड़े थप्पड़-काटा अंगूठा
वहीं इस वीडियो को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है. एसपी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'यूपी में जंगलराज, सत्ता संरक्षित गुंडों का बोलबाला ! गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में सरेआम कट्टा लहरा रहे गुंडे, युवक के मुंह में पेशाब करते हुए की पिटाई. शर्मनाक! योगी जी क्या ये है आपका अपराध पर नियंत्रण? जनता का शोषण बंद करो'