यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में एक रिटायर्ड दारोगा (Retired Inspector) के बेटे ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड दारोगा का बेटा नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. इस दौरान उसने कई लोगों को न सिर्फ टक्कर मार दी. बल्कि रोके जाने पर पुलिसवालों से भी बदतमीजी की. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. उधर सोशल मीडिया (Social Media) पर रिटायर्ड दारोगा के बेटे की बदतमीजी का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा, बच्चे को खंभे से बांधकर पीटा
पूरा मामला कल्याणपुर का है. जहां रिटायर्ड दारोगा डीके सिंह का बेटा सौरभ सिंह बीते शनिवार को नशे में धुत होकर गाड़ी से कहीं जा रहा था. उसने राह चलते कई लोगों को टक्कर मार दी. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे रोका, तो वो पुलिसवालों से ही भिड़ गया और उनसे मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं इस दौरान सौरभ ने पुलिसवालों को गालियां देने लगा और अपने पिता की पावर का धौंस दिखाने लगा. उसने पुलिसवालों की नौकरी खाने की धमकी तक दे दी.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: बिहार की जेल में कैदियों की मौज! कारागार में फल-फूल रहा नशा और मोबाइल का धंधा
हालांकि इस दौरान उसे लोगों ने समझाने की कोशिश की भी की, लेकिन उस पर समझाइश का कोई असर होता दिखाई नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. मेडिकल में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.