यूपी (UP) के शामली (Shamli) जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दो किन्नरों ने एक शख्स का प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट दिया. खबर के मुताबिक आरोपी किन्नर पीड़ित शख्स को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर फेंककर फरार हो गए. पीड़ित के परिवार वालों ने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी देखें: Chhath Puja में रेल टिकट होने के बावजूद ठूंस-ठूंस कर क्यों भेजे जा रहे यूपी-बिहार के यात्री?
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति थानाभवन क्षेत्र के सोंटा रसूलपुर में टेलरिंग (Tailoring) का काम करता है. जिसके चलते थानाभवन और गढ़ीपुख्ता के रहने वाले किन्नर उसके संपर्क में थे और कपड़ों की सिलाई भी कराते थे. बुधवार को पीड़ित व्यक्ति किसी काम से थानाभवन आया था. इसी दौरान दो किन्नर और उनके चार साथी कपड़ा खरीदकर लाने की बात कहकर पीड़ित को कार में बैठाकर शामली की तरफ ले गए. आरोप है कि किन्नरों ने रास्ते में नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर शख्स को बेहोश कर दिया गया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद उसे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर थानाभवन शुगर मिल के सामने फेंक कर फरार हो गए.
ये भी देखें: दिल्ली में भाई से मिलने जा रही बहन की मौत, लुटेरों ने ई-रिक्शा से गिराया...Video
जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं. उधर पीड़ित युवक के परिवारवालों ने दो नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.