Prayagraj Live Loot : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात सामने आई है. यहां कुछ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Sewa Kendra) को लूटपाट की. इतना ही नहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें: Congress: राज्यों में अपनी पकड़ खोती जा रही है कांग्रेस! 'आलाकमान' की बातें बेअसर
दरअसल ये पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे 3 बदमाशों ने बेखौफ होकर लूटपाट की. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश बाहर हैं और तीसरा बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र में घुसता है. वो जेब से गन निकालता है और उसकी बट से कर्मचारियों की पिटाई करता है. इसके बाद उसका दूसरा साथी हैलमेट लगाए वहां पहुंचता है. इसके बाद सभी ग्राहक सेवा केंद्र में पैसे की तलाश करने लगते हैं. ये बदमाश कर्मचारियों का मोबाइल और पैसे लेकर भाग जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Viral video: UP के उन्नाव में फूफा ने भतीजे की बना दी जिंदा समाधि, युवक समेत 3 पुजारी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बदमाश यहां लगे इंटरनेट राउटर भी ले गए. फिलहाल पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.